home page

राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह का लोगों ने किया स्वागत

 | 
राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह का लोगों ने किया स्वागत

नगर पंचायत रुधौली में आम आदमी पार्टी के राज्य सभा राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह का लोगों ने किया स्वागत,
 मुड़ियार तिराहा से बखिरा मार्ग तक किया पदयात्रा,लोगों से मतदान करने की अपील,
शांतिनगर वार्ड में स्थित बौद्ध विहार में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण,बुद्ध पूर्णिमा पर किया भगवान बुद्ध की पूजन अर्चना,
भारी संख्या में जनसभा में लोग हुए शामिल,गायक पंकज गोस्वामी ने भी अपने गीतों से किया आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील,
जनसभा के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजकुमार हुए भावुक,संजय सिंह ने पैसा बनाम परिश्रम का दिया नारा,
आम आदमी के पक्ष में मतदान करने की अपील,
जनसभा के दौरान सांसद संजय सिंह ने दिया बड़ा बयान,पुराना हाउस टैक्स,वाटर टैक्स बिल का माफ करने का दिया बयान,
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजकुमार सोनी के चुने जाने पर हाउस टैक्स हाफ,वाटर टैक्स माफ करने का भी किया वादा,

वार्ड वासियों के लिए कहा निशुल्क होगा इलाज,अल्ट्रासॉउन्ड व एंबुलेंस की होंगी निःशुल्क सुविधा,
बनेगा विवाह मंडप,होगा गरीब बहन बेटियों के लिए निशुल्क,सामुदायिक शौचालय का भी सही रूप से संचालित,
आप पार्टी के चुनाव समिति के अध्यक्ष सभाजीत सिंह,बौद्ध प्रान्त के अध्यक्ष इमरान लतीफ,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पुष्कर आदित्य सिंह,दिल्ली के विधायक अखिलेश मणि त्रिपाठी,संजय चौधरी, अभिषेक सिंह,आदि रहे मौजूद,

अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती