home page

रामपुर संग्रामगढ़ नौढिया ग्राम सभा में चल रही है जहां सरकार गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने में लगी है

 | 
रामपुर संग्रामगढ़ नौढिया ग्राम सभा में चल रही है  जहां सरकार गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने में लगी है
यूपी प्रतापगढ़ रामपुर संग्रामगढ़
ग्राम सभा नौढिया में मन नरेगा द्वारा एक ही कार्य को दो 2बार भुगतान किया जा रहा है कार्य का नाम भदोही के घर के पास से बिंदेश्वरी के घर के पास तलाब  तक पक्की नाली निर्माण का एक बार 5/9/22 मे बिल क्रमांक 41 द्वार 63700 रुपए, कुल 111851 रुपए उसके बाद फिर से दोबारा 41व47 बिल क्रमांक का दूसरी  बार भी उतना ही  भुगतान 111851 रुपए किया गया इतनी बड़ी लूट रामपुर संग्रामगढ़ नौढिया ग्राम सभा में चल रही है  जहां सरकार गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने में लगी है वही प्रधान और अधिकारियों की मिलीभगत से लूट बजारी चल रही है ऐसा चलता रहा तो ना देश आगे बढ़ पाएगा नहीं गांव का विकास  BJP सरकार ऐसे अधिकारियों और प्रधानों पर क्यों नहीं तंज कश्ती
INF न्यूज़  उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव