home page

रायबरेली पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

 | 
रायबरेली पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

महराजगंज रायबरेली पुलिस ने किया हत्या का खुलासा। कोतवाली क्षेत्र के पूरे बाबू मजरे डोमापुर  गांव में बुधवार की देर रात राम केवल नाम के व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी जिसमें दिनेश पुत्र रामचंद्र पर हत्या  आरोप लगा था फरार चल रहे  दिनेश को पुलिस ने  गिरफ्तार कर घटना का किया खुलासा।  दिनेश ने पुलिस को बताया कि राम केवल  मनोज कुमार राजेश कुमार उर्फ कल्लू बृजेश कुमार निवासी चिरैधा के खेत में गेहूं काटने गए थे वहां पर सभी लोग गेहूं काटने के कार्य को समाप्त करने के पश्चात आपस में बैठकर शराब पी रहे थे तभी उसके और रामकेवल के बीच में अहम को लेकर वाद विवाद हो गया था इसी बात से क्षुब्ध होकर दिनेश अपने घर वापस आकर घर से कुल्हाड़ी लेकर राम केवल  घर के बाहर जहां व चारपाई पर लेटा हुआ था पहुंचकर कुल्हाड़ी से उसके चेहरे पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अदद आला कत्ल कुल्हाड़ी और अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली