home page

रायबरेली में दो पक्षों में मारपीट मुकदमा दर्ज

 | 
रायबरेली  में दो पक्षों में मारपीट मुकदमा दर्ज
खीरों (रायबरेली)- थाना क्षेत्र के गांव दूलापुर मजरे सेवनपुर में बुधवार को देर शाम दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें तीन महिलाओं सहित कुल चार लोगों ने मिलकर मां बेटी को पीट कर घायल कर दिया । खीरों पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर चारों नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घायलों का चिकित्सीय परीक्षण सीएचसी खेलों में कराया है।
 दूलापुर मजरे सेवनपुर निवासिनी कृष्णावती पत्नी राम लखन ने खीरों थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि बुधवार को देर शाम मैं अपनी गेहूं की फसल के मड़ाई करने के बाद ट्रैक्टर ट्राली में भूसा लादकर अपने घर ला रही थी। मेरे गांव के रामबहादुर ने अपने दरवाजे के सामने सड़क पर नाबदान का गड्ढा खोद रखा है । जिसमें भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली का पहिया चला गया । इससे नाराज होकर रामबहादुर पुत्र अज्ञात, कलावती पत्नी राम बहादुर, राजवती पत्नी अशोक, राजेश्वरी पत्नी राजू  सहित चार लोगों ने मिलकर गाली देते हुए मुझे लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आयी बेटी ज्योतिमा को भी  पीट कर घायल कर दिया । ग्रामीणों के बीच बचाव करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर चार नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।