राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सीमा स्वयं सहायता समूह की बैठक
Mon, 8 Aug 2022
| 
जनपद गोंडा के मुजेहना ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम लोहारी पोस्ट बनकटी सूर्य बली सिंह मे सीमा आजीविका स्वयं सहायता समूह की बैठक मुजेहना ब्लॉक के सीआरपी टीम के साथ संपन्न किया गया |
सीआरपी टीम की दीदी ने समूह में जागरूकता गीत गाकर समझाया ओर समूह को प्रशिक्षण में बताया गया की आप सभी लोगों को सक्रिय होना है समूह के हर दीदी को अपनी जिम्मेदारी के साथ साथ अपना स्वयं का रोजगार करना है जिससे अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर सकें। सीआरपी टीम की दीदी मीना वर्मा के साथ उपस्थिति में समूह के अध्यक्ष सीमा मौर्य, सचिव उर्मिला देवी कोषाध्यक्ष सतरानी, कृष्णा देवी, आरती कमला, मन्नू , रामकली, राजकुमारी, जयवंती आदि उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता काशीराम मौर्य जनपद गोंडा