home page

राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस प्रतिय़ोगिता में उन्नाव की प्राची ने जीता स्वर्ण

 | 
राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस प्रतिय़ोगिता में उन्नाव की प्राची ने जीता स्वर्ण


Unnao की प्राची ने राष्ट्रीय पैरा टेबलटेनिस में स्वर्ण पदक जीत कर शहर का नाम रौशन किया है। प्राची राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अब तक अजेय रहीं हैं।
पैरा नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उन्नाव को दूसरा स्वर्ण पदक मिला है। यह कारनामा कर दिखाया jurakhan khera की रहने वाली प्राची पांडेय ने। इंदौर में 14-17 march को हुई प्रतियोगिता में प्राची ने gujrat की खिलाड़ी को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है।

Jurakhan khera unnao ki SI  शिवशंकर पांडेय व सरोज पांडेय की पुत्री प्राची के 13 वर्ष की उम्र में स्पाइन की दिक्कत के कारण घुटने के नीचे दोनों पैर में निक्रिष्य हो गए थे।