राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का उद्घाटन संपन्न

अमेठी - सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर पधारे मुख्य अतिथि व सम्मानित विद्वानों ने अपने अपने विचार रखे ।
जगदीशपुर जायस रोड पर स्थित राजा कान्ह पी जी कॉलेज जगेसर गंज जहां गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विशेष शिविर उद्घाटन के मौके पर पधारे मुख्य अतिथि विजय विक्रम सिंह पूर्वाचल विकास बोर्ड सदस्य ने बोलते हुए कहा कि विद्या हमारे जीवन का अमूल्य रत्न है विद्या अर्जित करके आज के बच्चे कल के भविष्य बनेगें कोई नेता तो कोई फौजी कोई डॉक्टर व आदि पद पर जाकर देश की सेवा करेगें ।वहीं विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर एसपी सिंह ने कहा कि देश सेवा व वृद्धजन गुरूजन माता पिता की सेवा करना हमारा परम धर्म है समाज में फैली हुई कुरीतियों से दूर रहकर सदाचार के रास्ते पर चलकर समाज व देश प्रेमी बनें ।प्राचार्य डॉक्टर वीरेश प्रताप सिंह ने कहा कि कठिन परिश्रम करने वाले बच्चों को सफलता अवश्य मिलेगी ।शिक्षा वह अमूल्य रत्न है जिसे ना कोई चुरा सकता है ना छीन सकता है केवल नौकरी ही शिक्षा का उद्देश्य नहीं है हर मोड पर शिक्षित विद्वान कठिन से कठिन परिस्थितियों को आसान बनाने में सफलता प्राप्त करता है ।इस मौके पर लाल शीतला शरण सिंह राजा हरगांव, डॉक्टर चंद्र प्रकाश पाण्डेय ,डॉक्टर कृष्ण कुमार सिंह, चंद्र शेखर सिंह, अरूण सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह, डॉक्टर सोहन सिंह, डॉक्टर राजकरन सिंह, रमा शंकर त्रिपाठी, मुनि भद्र सिंह, अनूप गुप्ता, भीम गुप्ता, अर्जुन तिवारी,रेनू पाण्डेय, राधे रमण पाण्डेय आदि सम्मानितगण उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट - रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी