home page

रुधौली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध तमंचे, कारतूस तथा गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

 | 
 रुधौली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध तमंचे, कारतूस तथा गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती- पुलिस अधीक्षक महोदय आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी महोदय रुधौली अम्बिका राम के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुधौली रामकृष्ण मिश्र के कुशल नेतृत्व में रुधौली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.05.2022 को समय लगभग 08:10 बजे रात्रि चेकिंग/ गस्त के दौरान भानपुर रोड पर धन्सा गांव जाने वाले मोड़ के पास से अवैध तमंचे, कारतूस व गांजा के साथ 02 नफर अभियुक्त:-

 1- मंजीत शर्मा पुत्र रामअजोरे निवासी भितेहरा थाना रूधौली जनपद बस्ती!

के कब्जे से एक अदद तंमचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, अभियुक्त को गिरफ़्तार कर उक्त प्रकरण में अभियुक्त के खिलाफ थाना रुधौली पर मु०अ०सं० 146/22 धारा 3/25 Arms Act तथा-

2- लखन चौधरी पुत्र शेखर चौधरी निवासी भितेहरा थाना रूधौली जनपद बस्ती! के कब्जे से 1 किलो 229 ग्राम गांजा बरामद हुआ , अभियुक्त को गिरफ्तार कर उक्त प्रकरण में थाना रुधौली पर मु०अ०सं० 147/22 धारा 8/20 NDPS Act

 पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया!

गिरफ़्तार अभियुक्त का विवरण:-

1- मंजीत शर्मा पुत्र रामअजोरे निवासी भितेहरा थाना रूधौली जनपद बस्ती।

2- लखन चौधरी पुत्र शेखर चौधरी निवासी भितेहरा थाना रूधौली जनपद बस्ती।

बरामदगी का विवरण:-

1- एक अदद तंमचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर ।

2- 1 किलो 229 ग्राम गांजा ।

अभियुक्त का आपराधिक विवरण:-

1- मु०अ०सं० 146/22 धारा 3/25 Arms Act थाना रुधौली बस्ती बनाम मंजीत शर्मा पुत्र रामअजोरे।

2- मु०अ०सं० 147/22 धारा 8/20 NDPS Act थाना रुधौली बस्ती बनाम लखन चौधरी पुत्र शेखर चौधरी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-

1 उ० नि० संतोष कुमार सिंह थाना रुधौली!

2 का० अभिलाष प्रताप सिंह थाना रुधौली!

3 का० चंद्रकेश प्रजापति थाना रुधौली!

4 का० दीपक राय थाना रुधौली *!

बस्ती से अजय यादव ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट