रुधौली में विकास अधिकारी ने शिकायत निस्तारण चौपाल में किया गोदभराई व अन्नप्राशन का आयोजन

बस्ती -
विकासखंड रुधौली के ग्राम पंचायत पीपरपाती खुर्द में खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रशासन आपके द्वार चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें गांव के सैकड़ों लोगों ने अपनी अपनी समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर निस्तारण हेतु मांग की है कार्यक्रम का संचालन प्रभारी एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत अधिकारी शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने किया इस दौरान लगभग 20 शिकायत विधवा व वृद्धा पेंशन, शौचालय, राशन कार्ड में नाम बढाने,तथा सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर के छः माह से वेतन ना मिलने संबंधित शिकायतें आई थी जिसको लेकर खंड विकास अधिकारी ने समूह की अध्यक्षा सहित अन्य विभागों को जल्द से जल्द समस्याओं निस्तारण कराने व फीडबैक देने का आदेश दिया है। एडीओ पंचायत शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम पंचायत में लगभग 250 शौचालय दिए गए थे और कार्य भी पूरा करा दिए गए हैं जबकि 3 शौचालय की सूची शासन को भेजी गई है जल्द ही स्वीकृति होने के बाद भुगतान कर दिया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत गोद भराई की रस्म प्रियंका देवी जबकि अन्नप्राशन का कार्य आशा चौधरी को दिया गया।
प्रशासन आपके द्वार चौपाल के तहत खाद्य एवं रसद विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, सुरक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सरातुन्निशा, प्रधान पति मोहम्मद सिद्दीक, राम आशीष,राम प्रकाश, राम मुरत, रामकेवल, साबिर हुसैन तजम्मुल हुसैन, धूर्पचंद आदि लोग भी मौजूद रहे।
अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती