रुधौली विधायक व चेयरमैन की तिंरगा यात्रा में भारत माता की जयघोष

रुधौली - रविवार को रुधौली नगर पंचायत के शहीद कीर्तिकर निषाद नगर वार्ड में स्थित शहीद पार्क पर शहीद कीर्तिकर निषाद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी व चेयरमैन धीरेसेन निषाद द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इसके साथ ही मोटरसाइकिल जुलूस माध्यम से तिरंगा यात्रा निकाल कर रुदौली की जनता को देश की एकजुटता एवं हर करते गंगा अभियान का संदेश दिया गया।
तिरंगा यात्रा शहीद पार्क से निकलकर मुख्य बाजार, भानपुर तिराहा, बखिरा मार्ग सहित स्थानों पर गाजे बाजे के साथ भारत माता के जयकारों के साथ निकाली गई। इस अवसर पर रामदास गौतम, पारस निषाद, आज्ञाराम चौधरी, अवधेश, अमित यादव, संतोष चौधरी, राजकुमार यादव, सतीश श्रीवास्तव, ठाकुर प्रसाद, सुनील निषाद, लक्ष्मीकांत, दुर्गेश सोनी, लाला, इसहाक, सोनू श्रीवास्तव, विलास, अल्ताफ, सुभाष, आजम, आमीन, गुड्डू , लालमन, प्रेम सागर, अमरजीत, रामसहाय, अरुण गुप्ता, संवारे, जितेंद्र सहित लोग मौजूद रहे।