home page

रूवीना खातून ने कहा चुनाव में जीत दर्ज कर BSP का होगा नया उदय

 | 
रूवीना खातून ने कहा चुनाव में जीत दर्ज कर BSP का होगा नया उदय


नगर पंचायत कोइरीपुर में नगर निकाय चुनाव के नामांकन के चौथे दिन नामांकन स्थल तहसील लंभुआ में पहुंचकर नगर पंचायत कोइरीपुर से अध्यक्ष पद हेतु बहुजन समाज पार्टी के घोषित प्रत्याशी रुबीना खातून पत्नी कासिम राइन ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बसपा प्रत्याशी ने दावा किया कि चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की जीत होगी। बसपा के कार्यकर्ताओं समर्थकों और बसपा की विचारधारा से जुड़े लोगों पर पूरा भरोसा है। रुबीना खातून कोइरीपुर से 2012 से 2017 तक नगर पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी है! इस मौके पर बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अवनीश सिंह उर्फ गुड्डू भैया,शिवमंगल गौतम,सुरेंद्र गौतम,शैलेंद्र प्रताप गौतम,मेवालाल भास्कर,अनारा देवी,लालचंद भारती,अवनीश सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे!

संवादाता- सूरज राव ब्यूरो चीफ सुलतानपुर