home page

लू के थपेडो ने बढाई गर्मी,रात का तापमान भी सबाब की ओर

 | 
लू के थपेडो ने बढाई गर्मी,रात का तापमान भी सबाब की ओर

अमेठी ।दिन में इस समय गर्म हवा चल रही है जिससे मौसम में काफी गर्मी बढ जाती है जब कि रात में तापमान कम होने के कारण मौसम में थोड़ी सी राहत मिल रही है लेकिन उसमें भी लगातार बढोतरी दर्ज की जा रही है ।अप्रैल के महीने में ही मई जून की कडकडाती धूप का अहसास आम जनमानस को हो रहा है इस कारण से दोपहर के समय बाजारों व खेत खलिहानों में लोगों की आवाजाही कम देखने को मिल रही है तो वहीं तेज गर्मी होने के कारण शीतल पेय पदार्थों की बिक्री बढ गई है दिन का तापमान लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है हालांकि अभी रात के तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं दर्ज हो सकी है लेकिन फिलहाल रात का तापमान भी कम नहीं कहा जा सकता है हवा का रूप उत्तर पश्चिम होने के कारण से भी दिन के समय अधिक गर्मी पड रही है इस कारण से दोपहर के समय तेज धूप होने के कारण से आवागमन भी प्रभावित हो रहा है आने वाले दिनों में दिन का तापमान 45डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है ।मार्च महीने से ही तापमान में बढ़ोत्तरी के कारण लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है इस कारण से बाजार में सुबह और शाम को अधिक भीड़ देखी जा रही है जबकि दोपहर के समय बाजारों में लोगों की आवाजाही कम हो रही है और पूरी तरह से सन्नाटा पसर जाता है ।दिन के समय पड रही गर्मी के कारण व रात को ठण्डक की वजह से मौसमी बीमारियों में इजाफा हो रहा है दोपहर के समय आवाजाही करने के कारण लू लगने की सम्भावना बनी रहती है तो दूसरी तरफ से बढती गर्मी से राहत के लिए लोग शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं ।वहीं मौसमी बीमारियों को लेकर अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या आम दिनों की अपेक्षा अधिक हो गयी है वहीं ग्रामीण अंचलों में मौजूद क्लीनिको पर भी मौसमी बीमारियों के मरीज देखने को मिल रहे हैं फिलहाल इन दिनों बचाव व सावधानी ही एकमात्र रास्ता है ।

रिपोर्ट -रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी