home page

विकासखंड रुधौली के ग्राम पंचायत नेवादा में मनरेगा में हुआ बड़ा घोटाला

 | 
विकासखंड रुधौली के ग्राम पंचायत नेवादा में मनरेगा में हुआ बड़ा घोटाला

विकासखंड रुधौली के ग्राम पंचायत नेवादा में मनरेगा में हुआ बड़ा घोटाला,कई लोग हुए हैं प्रभावित,

4 राजस्व पुरवा मिलाकर लगभग 2500 लोग रहते हैं नेवादा ग्राम पंचायत में,कई पात्र लोग छूटे हुए हैं भी

ग्राम प्रधान के भाई जो विगत कई वर्षों से लकवा ग्रस्त होने के बावजूद ले रहे हैं मनरेगा का पैसा,

मौलाना सहित अन्य जगहों पर व्यापार कर रहे लोग भी फर्जी तरीके से ले रहे हैं मनरेगा का पैसा,

असली उम्र छुपा कर कम उम्र दर्शा कर भी लिया जा रहा है मनरेगा का पैसा

कुछ लोगों के बहन की शादी होने के बाद भी बना है जॉब कार्ड निकाला गया पैसा,

घर से न निकलने वाली बहन बेटियां भी बिना कार्य किए ले रही है मनरेगा का पैसा,

नेवादा प्राथमिक विद्यालय से ताल को जाने वाली मार्ग को ट्रैक्टर से जुताई करवा कर ले रहे हैं मनरेगा का भुगतान,

अन्य रास्तों के मरम्मत के नाम पर व मिट्टी पटवाई का फर्जी तरीके से ले चुके है भुगतान,

प्रधान के ट्रैक्टर से भतीजे ने ही चकरोड को जुताई करने का वीडियो हो रहा है वायरल,

गांव के निवासी ही असलम ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान के काले कारनामों की जांच करने की की मांग,

अजय यादव
पत्रकार INF न्यूज़