home page

विकासखंड रुधौली के ग्राम पंचायत भितेहरा में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जानवरों की मौत

 | 
विकासखंड रुधौली के ग्राम पंचायत भितेहरा में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जानवरों की मौत

बस्ती  -

विकासखंड रुधौली के ग्राम पंचायत भितेहरा में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जानवरों की मौत,

तिजारुल्लाह,जगदीश के छत पर आकाशीय बिजली गिरने से छत में आई दरारें,

शौचालय की छत व फाटक भी हुए तितर बितर,खुले में शौच करने को मजबूर हुए किसान,

देर रात में बरसात के साथ साथ गिरी थी आकाशीय बिजली,

मौके पर भितेहरा ग्राम प्रधान पति सोचन ने पहुंचकर लोगों से जाना हाल, मदद का दिया भरोसा,

छत में दरार होने के अलावा किसी प्रकार का नही हुआ पारिवारिक नुकसान,छत के नीचे सोए थे परिजन,

राजस्व विभाग की टीम ने पहुँच कर परिजनों का जाना हाल,प्रशासन की जांच के बाद दिलाएंगे आर्थिक मदद,

अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती