विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण महिला की हुई दर्दनाक मौत
Wed, 1 Mar 2023
| 
धाता - धाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सुल्तानपुर भैरों में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण आज सुबह करीब 07: 00 बजे 11000 हजार हाई वोल्टेज करेंट से शकीना बानो पत्नी नूर मोहम्मद ग्राम सरवन पुर नेदौरा महिला की हुई दर्दनाक मौत जिसमें क्षेत्रीय लाइन मैन की घोर लापरवाही ने ली महिला की जान जिसमें लगातार पब्लिक के बताने के बाद भी लाइन मैन की लापरवाही से अनजान महिला गई जान
रणविजय सिंह पत्रकार*