home page

शहीदे आजम सरदार भगतसिंह टामसन इण्टर कालेज मेंराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन

 | 
 शहीदे आजम सरदार भगतसिंह टामसन इण्टर कालेज मेंराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन

जनपद गोंडा के शहीदे आजम सरदार भगतसिंह टामसन इण्टर कालेज मेंराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शहीदे आजम सरदार भगतसिंह टामसन इण्टर कालेज गोण्डा में कमला मिश्रा एवं उमेश भारद्वाज कन्वेनर, तुषार डेनियल की टीम ने मानसिक स्वास्थ्य देखभाल विषय पर छात्रों को तनाव मुक्त जीवन जीने की सलाह दी. प्रधानाचार्य राजकरन वर्मा, शैलेन्द्र मिश्र,  रेडक्रास प्रभारी रमेश विमल, विनोद शुक्ल उपस्थित रहे. राजेन्द्र प्रसाद, बीबी मिश्र, केसरी प्रसाद, सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.बीपी,सुगर की जांच भी की गई.छात्रो को डायरी एवं कलम वितरित की गई.

जिला संवाददाता काशीराम मौर्य जनपद गोंडा