home page

शामली डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस आरोपी

 | 
शामली डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस आरोपी

शामली पुलिस एंबुलेंस में भूपेंद्र और उनके पुत्र अर्जुन का शव लेकर गुरुवार शाम करीब पांच बजे मेरठ में कंकरखेड़ा क्षेत्र की यू सैनिक कॉलोनी पहुंची तो हर आंख नम हो गई। भूपेंद्र की पत्नी दुर्गेश और मां सुरेश का रो-रोकर बुरा हाल था। जैसे ही पिता-पुत्र की अर्थी उठी तो बेटी शगुन बेहोश हो गई। कंकरखेड़ा में श्मशान घाट में पिता-पुत्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।मूल रूप से मेरठ जिले के छुर गांव निवासी और इन दिनों मेरठ की न्यू सैनिक कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र और उनके बेटे अर्जुन की बुधवार को शामली के सल्फा गांव में यूपी पुलिस के सिपाही ने हत्या कर दी थी।

पिता-पुत्र की हत्या से आहत परिवार की महिलाएं पुलिस पर भड़क गईं। महिलाएं बोली, शामली पुलिस के साथ आरोपी सिपाही विक्रांत की सांठगांठ थी। पुलिस की शह मिलने पर ही सिपाही विक्रांत ने भूपेंद्र और अर्जुन की हत्या की है। महिलाओं का गुस्सा देखकर शामली पुलिस ने चुप्पी साध ली और आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई करने की बात कही।