शौच करने गए युवक की दो दिन बाद मिली लाश

बस्ती खबर
शौच करने गए युवक की दो दिन बाद मिली लाश रुधौली बस्ती रुधौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंदेवरा में 45 वर्षीय पलटू राम पुत्र छेदी यादव जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थे।8 अप्रैल को लोटा लेकर शौचालय हेतु गए हुए थे लेकिन घर वापस ना आने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। जिसको लेकर 9 मार्च को रुधौली आने में गुमशुदगी दर्ज कराया था। आज शाम को गांव के बाहर एक खेत में गेहूं काटने गए कंबाइन चालक और युवक ने लाश को देखा जिसकी सूचना रुधौली पुलिस को देकर अवगत कराया। मौके पर रुधौली पुलिस ने पहुंचकर मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम द्वारा भी हर पहलुओं पर जांच की गई। परिजनों के मुताबिक पलटू राम चार भाइयों में सबसे बड़े थे और विगत 18 वर्षों से उनका मानसिक रोग विशेषज्ञ इलाज चल रहा था। उनकी शादी थाना क्षेत्र के पिपरा कला गांव निपनिया खुर्द में हुई थी। जिनके क्रमश: तीन लड़के मुकेश दुर्गेश प्रवेश हैं।परिजनों ने लाश की दुर्गंध को देखते हुए पोस्टमार्टम कराने से मना कर रहे हैं जबकि रुधौली पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती