शौर्य दिवस पर रायबरेली के लाल को मिला पुलिस पदक पुरस्कार

शौर्य दिवस पर रायबरेली के लाल को मिला पुलिस पदक पुरस्कार
रायबरेली अदम्य साहस अनुकरणीय नेतृत्व उत्कृष्ट युद्ध कौशल और राष्ट्र के लिए निस्वार्थ सेवा का परिचय देते हुए रायबरेली जिले के बछरावां विकासखंड के ग्राम राजाखेड़ा मजरे इचौली पोस्ट कुर्री सदोली के रहने वाले लाल को 9 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली में अलंकरण समारोह में पुलिस वीरता पुरस्कार मिला इस बारे में संवाददाता ने पुलिस वीरता पुरस्कार पाने वाले आरपीएफ की बटालियन 130 के 20 जवानों की एक टीम के नेतृत्व करने वाले अखंड प्रताप सिंह सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में 25 अप्रैल 2020 को जम्मू कश्मीर में आवती पूरा क्षेत्र में तीन संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर कमांडेंट अखंड प्रताप सिंह ने संयुक्त घेरा व तलाशी अभियान के दौरान सर्च ठिकाने की ओर बढ़े तब आतंकियों ने अखंड प्रताप सिंह पर ग्रेनाइट फेंक कर हमला किया सुरक्षाबलों के ऊपर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की लेकिन अखंड प्रताप सिंह ने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा की परवाह किए बिना प्रभावी ढंग से जवाबी कार्यवाही कर हमला किया करीबी मुठभेड़ में उन्होंने भारी हथियारों से लैस तीन आतंकियों को मार गिराया इस अलंकरण पुलिस पदक के बारे में अखंड प्रताप सिंह के पिता शीतला बक्स सिंह के अलावा बछरावां विकास क्षेत्र के समाजसेवियों ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले अखंड प्रताप सिंह ने बछरावां विकास क्षेत्र के अलावा रायबरेली जिले का नाम रोशन किया जिससे क्षेत्र में लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई
आई एन एफ न्यूज़ उत्तर प्रदेश
संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली