home page

संग्रामगढ़ पुलिस ने नूरपुर गांव में हुई महिला हत्याकांड का किया खुलासा

 | 
संग्रामगढ़ पुलिस ने नूरपुर गांव में हुई महिला हत्याकांड का किया खुलासा

प्रतापगढ़ , कुंडा -

संग्रामगढ़ पुलिस ने नूरपुर गांव में हुई महिला हत्याकांड का किया खुलासा एक युवक गिरफ्तार व मोटरसाइकिल बरामद।

दिनांक 04.05.2023 को थाना क्षेत्र संग्रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम नूरपूर काशीपुर के पास एक महिला को मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

हत्या के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना संग्रामगढ़ में मु0अ0सं0 83/2023 धारा 302 के तहत दो अज्ञात व्यक्ति के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई थी।

तेजतर्रार प्रतापगढ़ एसपी सतपाल अंतिल ने संग्रामगढ़ पुलिस को टीम गठित करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए थे।

संग्रामगढ़ के थानाध्यक्ष उ0नि0 धनंजय राय को सूचना मिली कि अर्रो नहर पुलिया के पास हत्या उपरोक्त से संबंधित युवक सन्तोष यादव पुत्र जगन्नाथ यादव नि0 ग्राम नूरपुर रायकाशीपुर अपने होंडा मोटरसाइकिल के साथ खड़ा है।

सूचना मिलते संग्रामगढ़ थानाध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा और उसके निशानदेही पर हत्या में उपयोग किए गए आला चाकू को भी बरामद किया।

पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि मृतका उसकी सगी चाची थी, हम मृतका से परेशान हो गए थे मैने तथा मेरे भाई ने मिलकर योजना बनाकर मृतका को चाकू से मारकर हत्या कर दिये थे।

पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।

 INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव