सत्तापक्ष के दलालों के हाथ की कठपुतली बनी कुंडा पुलिस
Tue, 21 Jun 2022
| 
प्रतापगढ़ - सत्तापक्ष के दलालों के हाथ की कठपुतली बनी कुंडा पुलिस।
50 साल पुराने बैनामे की जमीन जिस पर हो चुका है निर्माण। नवनिर्माण में बाधा डाल रही कुंडा पुलिस।
लेखपाल और राजस्व निरीक्षक लगा चुके हैं रिपोर्ट। दो - दो बार राजस्वकर्मियों और एसडीएम कुंडा के द्वारा हो चुकी है पैमाईश।
सत्तापक्ष के दलालों के आगे बेबस कुंडा कोतवाल रुकवा देते हैं निर्माण कार्य।
नियम और कानून को ताक पर रखकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही पुलिस।
बड़ा सवाल? बगैर न्यायालय के स्थगन आदेश के आखिर क्यों कुंडा पुलिस लगातार रुकवा रही निर्माण कार्य।
मामला कुंडा कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बे के कबरियागंज का।
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव