सपा प्रत्याशी अतेंद्र जायसवाल ने प्रदेश अध्यक्ष नरेशउत्तम पटेल का लंभुआ में किया जोरदार स्वागत

सुल्तानपुर: नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं का पूरे प्रदेश में चुनावी कैंपेन चल रहा है और नगर निकाय चुनाव जीतने के लिए पूरा एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं आज सुल्तानपुर के दौरे पर आए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का लंभुआ नगर पंचायत में सपा से चेयरमैन पद के प्रत्याशी अतेंद्र जायसवाल एवं समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने लंभुआ बेदूपारा बाईपास पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया! स्वागत के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर मीडिया से रूबरू होते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में हमारी लड़ाई सीधे भारतीय जनता पार्टी से है और हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा की भाजपा सरकार ने नगरों में स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता को धोखा दिया है आज नगरों की सड़कों पर गड्ढे,बजबजाती नालियां और गंदगी से जनता परेशान है! बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी, बढ़े हुए टैक्स,भ्रष्टाचार,किसानों,नौजवानों, विकास एवं व्यापारियों के हितों पर सरकार पूरी तरीके से विफल रही है! इसी वजह से नगरी निकाय चुनाव में जनता ने भारतीय जनता पार्टी को हटाने का पूरा मन बना लिया है एवं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के समर्थक एवं उनके प्रत्याशियों को जिताने का जनता ने फैसला कर लिया है,और उन्होंने बताया कि लंभुआ नगर निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं से जो जानकारी मिली है जानकारी के हिसाब से चेयरमैन पद के प्रत्याशी अतेंद्र जायसवाल का चुनाव बहुत आगे है और भाजपा बहुत पीछे है!
इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के लंभुआ से चेयरमैन पद के लिए घोषित प्रत्याशी अतेंद्र जायसवाल सभासद प्रत्याशियों और सुल्तानपुर की समस्त नगर पंचायत और नगर पालिका एवं सभासद के प्रत्याशियों के पक्ष में साइकिल पर मोहर लगाकर चुनाव जिताने की अपील की!
कोइरीपुर नगर पंचायत में प्रत्याशी ना उतारने पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि हम लोगों ने वहां पर भाजपा के खिलाफ लड़ रहे किसी दूसरे दल के प्रत्याशी को समर्थन दे दिया है उसका नाम जल्द ही बता दिया जाएगा!
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व सपा जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद पूर्व विधायक अरुण वर्मा पूर्व विधायक, जिला महासचिव सलाउद्दीन अहमद, बृजेश यादव कस्बा, लवकुश यादव, मायाकांत यादव,अभिषेक यादव हरिकेश यादव राजबली यादव काका सनी यादव राममूर्ति चौरसिया परमात्मा यादव सतपाल यादव पंकज यादव हरीश यादव,पवन यादव संतोष यादव, अभय जयसवाल मोहम्मद हाजी हारून आदि सैकड़ों समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे!
रिपोर्ट: चंदन यादव लंभुआ सुल्तानपुर