समाजवादी पार्टी की तरफ से सीमा यादव सोमवार को कुंडा तहसील में करेंगी नामांकन

यूपी प्रतापगढ़ कुंडा--
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 17 तारीख दिन सोमवार को सीमा यादव कुंडा नगर पंचायत से करेंगी नामांकन,
समाजवादी पार्टी की तरफ से सीमा यादव पति गुलशन यादव सोमवार को कुंडा तहसील में करेंगी नामांकन,
चुनाव कार्यालय कबारिगंज में सभी जनता जनार्दन के साथ एकत्र होकर कुंडा तहसील पहुँचकर 10:00 बजे करेंगी नामांकन,
सीमा यादव ने कहां कुंडा के मतदाता समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी समस्त नेतागण व कार्यकर्ता से आग्रह करती हूं मेरे साथ नामांकन में शामिल हो,
सीमा यादव के नामांकन में मौजूद रहेंगे उनके पति गुलशन यादव व निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव और कई नेतागण,
नामांकन की जानकारी मिलते ही कुंडा के राजनीतिक सियासी गलियारों में हलचल हुई तेज,
हालांकि अभी कुंडा नगर पंचायत से कोई भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।
इस बार नगर पंचायत कुंडा में होगी जबरदस्त चुनावी टक्कर।
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव