home page

सरफिरे आशिक ने प्रेमिका के घर के सामने गोली चला कर दी अपनी जान

 | 
सरफिरे आशिक ने प्रेमिका के घर के सामने गोली चला कर दी अपनी जान
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक सिरफिरे आशिक ने अपने कथित प्रेमिका के घर के सामने ही अपनी जान दे दी. मामला हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र में इस गोलीकांड के बाद हड़कंप मच गया. युवक ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका के घर के सामने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार मल्लावां थाना क्षेत्र के बाबटमऊ गांव के 21 साल के दीपक की अरवल थाना क्षेत्र के खंदेरिया गांव में रिश्तेदारी है और उसी गांव की एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था.
पुलिस ने बताया कि वह शनिवार को अपनी बाइक से प्रेमिका के गांव पहुंचा और उसके घर के सामने पड़ी चारपाई पर बैठ गया. प्रेमिका के परिजनों ने इस बात का विरोध किया, तो उसने कहा कि उसे प्यास लगी है और वह पानी पीने आया है. इसके बाद एक बच्चा पानी लेकर उसके पास गया, लेकिन उसने पानी नहीं पिया बल्कि घर के सामने लगे नल के पास गया और खुद को तमंचे से गोली मार ली. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी |