home page

सर्पदंश से सात वर्षीय बालक की हुयी मौत

 | 
 सर्पदंश से सात वर्षीय बालक की हुयी मौत

बछरावां (रायबरेली) -

घर के बाहर खेल रहे अबोध बालक को जहरीले जंतु ने काट लिया | बालक को परिजनों द्वारा आनन फानन में बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया | डॉक्टरों ने परीक्षण में बालक को मृत पाया

बछरावां कोतवाली अंतरगत ग्राम उमरपुर निवासी आदर्श पुत्र वीरेंद्र घर के बाहर खेल रहा था | अचानक बाहर रोने वा गिरने की आवाज़ पर दौड़कर बाहर आयें वीरेंद्र को आदर्श बेहोशी की हालत में दिखा |  साथ ही उसका शरीर नीला वा लगातार ठंडा पड़ता जा रहा था | तुरंत ही बालक को बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टरों की जाँच में बच्चा मृत पाया गया | इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो के बुरा हाल है |

रिपोर्टर असगर अली