सांड से बाइक टकराने पर सिपाही गंभीर रूप से घायल
Updated: Nov 4, 2022, 13:59 IST
| 
महेशगंज ,प्रतापगढ़ - उत्तर प्रदेश में खुला घूम रहे जानवरों से हर कोई परेशान है।
प्रशासन भी उन्हें कंट्रोल नहीं कर पा रहा। जिस वजह से आए दिन कहीं न कहीं हादसे होते रहते हैं।
मामला प्रतापगढ़ जिले का है, जहां एक आवारा सांड की चपेट में आने से सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया।
महेशगंज थाने का सिपाही अजीत चौहान बाइक पर सवार थे, रात्रि गस्त के दौरान हीरागंज से महेशगंज थाना जा रहे था उन्हें बैल ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गये,
जगापुर के पास हुई घटना राहगीरों ने देखा कि सिपाही गंभीर रूप से घायल है।
इलाज के लिए महेशगंज सीएचसी ले जाया गया जहां से उन्हें प्रतापगढ़ अस्पताल के रेफर कर दिया गया।
गंभीर अवस्था में उन्हें प्रयागराज भेज दिया गया, घायल सिपाही का इलाज जाने माने न्यूरो सर्जन डॉ. कार्तिकेय कर रहे हैं।
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव