सांप के काटने से तीन सगे भाई बहनों की मौत एक की हालत नाज़ुक

यूपी के बांदा जिले के ज्योति नगर में कामता प्रसाद राजपूत की बेटियां रचना (16), रक्षा (14) व दीक्षा (7) और पुत्र अमन (10) एक ही पलंग पर सो रहे थे। सोमवार सुबह चारों को सर्प ने डस लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन बच्चों को जिला अस्पताल लेकर गए। यहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान दीक्षा, अमन और रक्षा की मौत हो गई। रचना की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे आईसीयू में रखा गया है।
मृतकों के चचेरे भाई फूटाकुआं पल्हरी गांव निवासी अमित राजपूत ने बताया कि रचना ने सर्प के डसने की बात कही है। हालांकि सर्प किसी को नजर नहीं आया। क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तीनों बच्चों को किसी जहरीले जंतु ने काटा है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उधर, घटना से परिवार में कोहराम मचा है। रक्षाबंधन पर्व के कुछ ही दिन पहले भाई और बहनों की मौत ने सभी को झकझोर दिया। घटना से मोहल्ले में गम का माहौल है।