home page

सात दिवस श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन निकाली गई कलश यात्रा

 | 
सात दिवस श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन निकाली गई कलश यात्रा


खीरों (रायबरेली)-  विकास क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कस्बा खीरों की पुरानी बाजार में ग्रामीण भक्तों द्वारा सोमवार से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया । वृंदावन मथुरा के कथावाचक श्री श्याम बृज बिहारी धर्मदास जी महाराज के नेतृत्व में ग्रामीण महिला पुरुष भक्तों ने सोमवार को कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा पुरानी बाजार स्थित कथा स्थल से चलकर पाहो मोड, खीरों चौराहा, फतेहपुर मोहल्ला, पुराना खीरों, थाना परिसर होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंची। इसके बाद शाम की बेला में कथावाचक श्री श्याम बृज बिहारी धर्मदास जी महाराज ने ग्रामीण भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा के महात्म्य के बारे में बताया। कथा आरंभ करते हुए कथा वाचक ने भक्तों को बताया कि एक बार सुकदेव मुनि ने राजा परीक्षित को श्रीमद् भागवत कथा का महात्म्य समझाते हुए बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के सुनने से जीव को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। और इस संसार सागर से जीव आवागमन से सदा सदा के लिए मुक्त हो जाता है । कलयुग में भवसागर से मुक्ति का मार्ग श्रीमद् भागवत कथा ही है। जिसके श्रवण मात्र से ही जीव का कल्याण हो जाता है। सतयुग में तपोबल, त्रेता युग में तपोबल के साथ साधना, द्वापर युग में तपोबल, साधना के साथ त्याग आवश्यक था। किन्तु कलयुग में ईश्वर प्राप्ति और मुक्ति का मार्ग केवल ईश्वर का नाम लेने या श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र ही होता है । इस धार्मिक आयोजन में कस्बा खीरों के अतिरिक्त आसपास के कई गांवों के काफी संख्या में महिला पुरुष भक्त मौजूद थे।

रुस्तम यादव खीरों रायबरेली