सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रुधौली में शुरू हुआ ऑपरेशन थिएटर

रुधौली , बस्ती - विकास क्षेत्र रुधौली के ग्राम पंचायत बांसखोर कला कि
सरिता पत्नी रामानंद पेट में बच्चा टेढ़ा था डॉक्टर ने ऑपरेशन बताया था जिसको लेकर वह सीएचसी रुधौली पहुंची सीएचसी अधीक्षक डॉ अशोक चौधरी के निर्देशन में सर्जन डॉ राजेश कुमार पटेल व अनेस्थेटिस्ट डॉक्टर बृजेश कुमार शुक्ला सहित अस्पताल की टीम द्वारा सरिता का ऑपरेशन किया।और ऑपरेशन सफल हुए जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं सरिता ने दो किलो 800 ग्राम की बेटी को जन्म दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर से चौधरी ने बताया कि पहला ऑपरेशन सफल हुआ।अब सात दिन तक जच्चा बच्चा अस्पताल में रखा जाएगा और सात दिन के बाद जांच उपरांत करने के बाद घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।सीएससी अधीक्षक ने बताया कि विगत कई माह से तैनात सर्जन डॉक्टर राजेश कुमार पटेल व अनेस्थेटिस्ट डॉक्टर बृजेश कुमार शुक्ला तैनात थे।लेकिन सुविधा के अभाव में ऑपरेशन सेंटर नही चल पा रहा था।अब ऑपरेशन सुविधा का शुभारंभ हो चुका है अब गरीब परिवार जो ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल जाना पड़ा था। अब यह सुविधा रुधौली अस्पताल में ही मिलेगी।इस मौके पर डॉक्टर हरितोष, स्टाफ नर्स साधना चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती