home page

सीएससी संचालक द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बाइक रैली निकाली गई

 | 
सीएससी संचालक द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बाइक रैली निकाली गई

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा माननीय राज्य मंत्री परिवहन (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार श्री दयाशंकर सिंह जी के निर्देश के क्रम में आज जनपद गोंडा के कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बाइक रैली जन जागरूकता हेतु निकाली गई बाइक रैली को जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार परिवहन विभाग के ट्रांसपोर्ट निरीक्षक श्री  अभिनय प्रताप सिंह   द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया    श्री सिंह द्वारा बताया गया बाइक रैली का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण जनता को जागरूक करना है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत सड़कों को साफ रखना प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है तथा यातायात से संबंधित एंबुलेंस को रास्ता देना दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना सिग्नल लाइट के तहत रेड लाइट होने पर स्टॉप लाइन से पीछे रुकना सड़क सुरक्षा अभियान के बेसिक नियम है इस नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी है अतः ज्यादा से ज्यादा लोग इस बेसिक नियम को आत्मसात करें इसीलिए बाइक रैली निकालकर जन-जन को जागरूक किया जा रहा है इस अवसर पर सीएससी जिला प्रबंधक सुनील तिवारी/अभय ने बताया की बाइक रैली गांधी पार्क  से निकलकर  डिग्री कॉलेज चौराहा, गुरुनानक चौराहा, झूलेलाल चौराहा,बाइपास, आई टी आई चौराहा  होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर समाप्त हुई
इस अभियान में सीएससी के कर्मठ संचालकों ने जोश के साथ हिस्सा लिया जिनके नाम क्रमश है धर्मेंद्र तिवारी, महेश गुप्ता, आयाज अहमद, सिराज अहमद, बाल कृष्ण,बब्बन तिवारी, राजा बाबु सत्येंद्र कश्यप आदि हैं।

जिला संवाददाता काशी राम मौर्य  गोंडा INF मीडिया स्वर्णिम भारत टी वी  उत्तर प्रदेश