home page

सैनिक की मौत से गांव में छाया मातम

 | 
सैनिक की मौत से गांव में छाया मातम

खीरों (रायबरेली)- देश की सेवा में तत्पर 282 मीडियम रेजिमेंट असम में तैनात खीरों क्षेत्र के गांव बिंदाखेड़ा मजरे सेमरी निवासी सैनिक रामू यादव की रविवार की रात लगभग तीन बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। साथ के सैनिकों ने उन्हें सैनिक अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। सभी परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
       प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदाखेड़ा मजरे निवासी रामू यादव पुत्र छेदी लाल यादव असम में 282 मीडियम रेजिमेंट में तैनात थे। रविवार की रात अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। साथी सैनिकों ने उन्हें सैनिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से पिता छेदीलाल, मां, पत्नी रूबी, बेटी महिमा, बेटे कृष्णा, भाई राजेश कुमार यादव, बसंतलाल यादव, राम बहादुर यादव, श्यामू यादव आदि सहित सभी परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। परिवारीजन शव के घर पहुंचने की प्रतीक्षा कर रहे हैं । ग्रामीण एवं सगे संबंधी दुःखी परिवार को ढांढस बंधाने के लिए मृतक सैनिक रामू यादव के घर पहुंच रहे हैं। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि घटना की सूचना मृतक सैनिक के परिवारीजनों को दे दी गई है। शव आने पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

रिपोर्ट - राम मोहन