home page

सोने के आभूषण की खरीद करने वाले उपभोक्ता मूल्य व गुणवत्ता का पूरा विवरण ले

 | 
सोने के  आभूषण की खरीद करने वाले  उपभोक्ता मूल्य व गुणवत्ता का पूरा विवरण ले

सोने के  आभूषण की खरीद करने वाले  उपभोक्ताओं को सोना  खरीदने के समय मूल्य व गुणवत्ता का पूरा विवरण लेना चाहिए ।
बताते चलें कि अयोध्या जनपद में  घटिया जेवर का धंधा जोरों पर है कभी भी जेवर खरीदे तो होल मार्क देख कर ही खरीददारी करें साथ ही मानक को लेकर गारंटी कार्ड भी ले लें ।
जानकारी के अनुसार अयोध्या जनपद में मानक परीक्षण के लिए लैब तो है परंतु मानक ब्यूरो का कोई कार्यालय नहीं है ।
ऐसे में राजधानी से जाँच पड़ताल के लिए आने वाली टीम का सिस्टम बन गया है तथा  उपभोक्ताओं को पीली धातु के  नाम पर जम कर लूटा जा रहा है।
बताते चलें कि सोना 24कैरेट 22कैरेट 18कैरेट व 16कैरेट में आभूषण बनाया जाता है तथा सभी मानक का  मूल्य भी अलग अलग होता है । ठगी से बचने के लिए  उपभोक्ताओं को चाहिए कि  जो दूकानदार गारंटी कार्ड के साथ होल मार्क युक्त  आभूषण दे उसी से आभूषण की खरीद करें ।
अन्यथा ठगे जाने की पूरी संभावना है ।नीचे चित्र में देखिए एक उदाहरण 7200/- का सोना की गुणवत्ता महज 3200/- पाई जाती है ।


 INF   न्यूज़ उत्तर प्रदेश  रिपोर्टर  राहुल यादव