स्कूली बस की भिड़ंत होने से विद्यालय जा रहे छात्र की मौके पर मौत

बस्ती -
सोनहा थाना क्षेत्र के रुधौली डुमरियागंज मार्ग पर स्थित सगरा गांव में सायकिल और स्कूली बस की भिड़ंत होने से विद्यालय जा रहे छात्र की मौके पर मौत हो गई स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी हैं
सोनहा पुलिस ने स्कूल के बस और साईकल को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है जबकि मौके से ड्राइवर फरार हो गया है। सूचना पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क जाम कर दिया गया समझाने बुझाने के बाद आवागमन सुचारु रुप से चालू हो गया और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है लगभग 16 सत्रह वर्षीय गुल्लुर फारुख कोल्ही निवासी रोज की भांति सुबह 8 बजे अपने विद्यालय जीसी इंटर कॉलेज पढ़ने जा रहा था तभी मोतीगंज जनपद सिद्धार्थनगर की तरफ से आ रही स्कूली बस यूपी 62T 6900 रणबीर इंटरनेशनल कॉलेज की बस ने साइकिल सवार छात्र गुल्लुर को ठोकर मार दी जिससे वह कुछ दूरी पर जा गिरा लेकिन अनियंत्रित बस की चपेट में आने से छात्र की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर विद्यालय प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर सभी छात्र छात्राओं की मौजूदगी में लगभग डेढ़ घंटा आवागमन बाधित रहा।
सूचना के बाद रुधौली पुलिस और सोनहा पुलिस के समझाने बुझाने के बाद आवागमन बहाल किया गया।
अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती