स्कूल प्रशासन की लापरवाही से बच्ची रह गई स्कूल में बंद
Aug 6, 2022, 13:23 IST
| 
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुंदरकी ब्लॉक के गांव गुररे में प्राथमिक विद्यालय में बच्ची को क्लास में बंद करने का मामला सामने आया है। यहां पर एक बच्ची क्लास में सो रही थी और अध्यापकों ने ध्यान ही नहीं दिया। छुट्टी के बाद स्कूल को बंद कर सभी शिक्षक घर चले गए। स्कूल बंद होने के घंटों बाद भी जब बच्ची अपने घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग परेशान हो गए। कई जगह तलाश के बाद स्कूल पहुंचे तो बच्ची क्लास रूम में बंद मिली। बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल था। संनबी के पिता नासिर का कहना है कि उनकी बेटी संनबी गुरेर के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि संनबी रोज छुट्टी के बाद घर आ जाती है। लेकिन शुक्रवार को वह घर नहीं लौटी तो हम सब परेशान होने लगे। सबने उसको तलाशना शुरू कर दिया। कई जगहों पर देखा पर संनबी नहीं मिली।तभी कुछ देर बाद दो बच्चों ने घर आकर बताया कि उनकी बेटी स्कूल में बंद है। स्कूल का स्टाफ उसको क्लास में बंद कर के चला गया है।
लोगों ने बच्ची को बाहर निकाला
इसके बाद सभी आनन-फानन में स्कूल पहुंचे तो देखा कि संनबी स्कूल में बंद है। वह बुरी तरह से रो रही थी, जब स्कूल की मैडम को फोन किया तो उन्होंने चाबी के बारे में बताया, लेकिन ताले की चाबी नहीं मिली। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस आती तब तक लोगों ने बच्ची को बाहर निकाल लिया था |
लोगों ने बच्ची को बाहर निकाला
इसके बाद सभी आनन-फानन में स्कूल पहुंचे तो देखा कि संनबी स्कूल में बंद है। वह बुरी तरह से रो रही थी, जब स्कूल की मैडम को फोन किया तो उन्होंने चाबी के बारे में बताया, लेकिन ताले की चाबी नहीं मिली। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस आती तब तक लोगों ने बच्ची को बाहर निकाल लिया था |