home page

स्वास्ति यादव ने प्रयागराज आर्मी स्कूल में 99 फीसदी पा कर किया नाम रोशन..

 | 
स्वास्ति यादव ने प्रयागराज आर्मी स्कूल में 99 फीसदी पा कर किया नाम रोशन..

 यूपी प्रतापगढ़ -

बीजू मऊ के रहने वाले जागेश्वर प्रसाद यादव जो शरकारी इंटर कॉलेज मैथ के टीचर थे  छोटे भाई विशेश्वर यादव किसान है


चाचा बृजेश यादव जिला अध्यक्ष (मा. शिक्षाक संघ अमेठी ),,, साधना  विधानसभा अध्यक्ष (महिला सभा 186 अमेठी)
 पीता राजेश यादव आर्मी डिपार्टमेंट देश की रक्षा करते हैं वहीं ,माता साधना यादव  प्राइमरी में टीचर हैं

 स्वास्ति यादव ने प्रयागराज आर्मी स्कूल में 99 फीसदी पा कर स्कूल के गुरुजनों का और परिवार वालों का का नाम रोशन की और बेटी होने का कर्तव्य कर दिखाई

प्रयागराज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएससी की दसवीं की परीक्षा में आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट की स्वाति यादव राज जिले में 99 फीसदी अंक प्राप्त हुए सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय में प्रयागराज के तहत पूर्वांचल और मध्य यूपी के 49  जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है जिले में सीबीएसई दसवीं और 12वीं का रिजल्ट 85.82 फ़ीसदी रहा दोनों ही परीक्षाओं में बेटियों का परिणाम बेहतर रहा  दसवीं में 96. 30 फीस दी छात्राएं 95.43 फीसदी छात्र और बारहवीं में 89.36फीसदी छात्राएं 83.60 फीसदी छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए दसवीं की परीक्षा के लिए जिले के 101 स्कूल के 12546 और बारहवीं की परीक्षा के 80 स्कूल के 10367 परीक्षार्थी पंजीकृत थे |


INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव