हथिगवां पुलिस की लापरवाही से कानून व्यवस्था बिगड़ने का कौन जिम्मेदार?

यूपी प्रतापगढ़ कुंडा - हथिगवां पुलिस की शिथिलता के कारण जमीनी विवाद में प्रधान और अन्य दबंगो ने एक साथ मिलकर पूरे कुनबे को जमकर पीटा।
स्थानीय पुलिस की लापरवाही और उदासीनता के कारण दबंगो ने जमकर पिता और पुत्रों की कर दी पिटाई। पिटाई करने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।
हथिगवां इलाके के बिसाहिया गांव के रहने वाले हनुमंत लाल मिश्र और वहाँ के प्रधान के बीच है जमीनी विवाद।
विवादित जमीन पर सिविल न्यायालय द्वारा पारित किया गया है स्थगन आदेश, बावजूद इसके प्रधान और इलाके के दबंग गिरवा रहें थें विवादित जमीन पर मिट्टी।
न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने के लिए एसडीएम ने दिया है पुलिस और बीडीओ को आदेश।
एसडीएम के आदेश को पुलिस ने मारा ठेंगे पर और नही रुकवाया विवादित जमीन पर मिट्टी गिराने का कार्य।
हनुमंत लाल द्वारा विरोध करने पर उनको और उनके पुत्रों को विपक्षियों ने दिया जमकर पीट।
तहरीर देने के बाद भी हथिगवां पुलिस ने घायलों का नही कराया मेडिकल और न ही दर्ज किया मुकदमा।
पीड़ित ने लगाई पुनः एसडीएम से न्याय की गुहार तो एसडीएम ने दिया मेडिकल कराने का सीओ कुंडा और हथिगवां पुलिस को आदेश।
एसडीएम के आदेश को हथिगवां पुलिस ने दिखाया पुनः ठेंगा और नही कराया घायलों का मेडिकल और न ही लिखा मुकदमा।
सबसे बड़ा सवाल-आखिर हथिगवां पुलिस की लापरवाही से कानून व्यवस्था बिगड़ने का कौन हुआ जिम्मेदार?
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव