हिस्ट्रीशीटर का घर गिराने की तैयारी शुरू......
Thu, 16 Mar 2023
| 
गुरुवार खखरेरू थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव पहुंचकर पुलिस प्रशासन ने घर के बिजली कनेक्शन को काटकर घर गिराने की तैयारी शुरू कर दी है माफिया अतीक के करीबी रहे अतहर मियां के पुत्र पूर्व प्रधान रहमत उल्ला का घर गिराने के लिए बुलडोजर के साथ प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ पहुंच चुका है तालाब की जमीन में बताया जा रहा है आरोपी का भवन निर्माण पीएसी के साथ कई थानों की पुलिस मौजूद मामला खखरेरू थाना क्षेत्र के रहमतपुर कुल्ली गांव का |
INF न्यूज रणविजय सिंह