home page

हुसैनाबाद में स्थित बजरंगबली मन्दिर परिसर में विशाल मेले का आयोजन

 | 


खीरों (रायबरेली)- विकास क्षेत्र के गांव शिवपुर हुसैनाबाद में स्थित बजरंगबली मन्दिर परिसर में रामनवमी के पावन धार्मिक पर्व पर गुरुवार को विशाल मेले का आयोजन किया गया। रात में जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रयागराज के कीर्तनकार रणजीत राज और गोंडा की कीर्तनकारा चेतना आजाद के बीच जबरदस्त जवाबी मुकाबला हुआ।
     जवाबी कीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ रणजीत राज ने सरस्वती वंदना से करते हुए अपनी ओर से सवालिया गीत के रूप में "यूं तो हर पर्व आते हर दिन हर साल के। नौ दिन महारानी लाई आंचल में डालके"।। पंक्तियां प्रस्तुत की। चेतना आजाद ने अपनी ओर से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए गणेश वंदना के रूप में "हे गणपति गणराज गजानन लाज बचाना, गणपति हो तुम गणनायक कष्ट विनाशक बुद्धि विनायक सब देवों के तुम हो नायक। शरणागत के बनो सहायक ।आज बचाना लाज गजानन"।। प्रस्तुत करने के बाद जवाब के रूप में "नौ दिन का पर्व यह पावन दिन करामात के। दसवें दिन आता दशहरा बाद नवरात के"।। प्रस्तुत किया। इसके बाद अपनी ओर से सवालिया गीत के रूप में लाल सिंदूर लाल बिंदिया लाल गले की माला। लाल चुनरिया लाल महावर लाल श्रृंगार है आला। ऐसा सिंगार है मां का"।। प्रस्तुत किया । रणजीत राज ने जवाब के रूप में "काट के अपना शीश है माता अपना रक्त पिलाती। गोद में लेकर शिव को दूध का पान कराती। शान्त हो गई पल भर में ही थमी क्रोध की ज्वाला। ये उपकार है मां का"।। प्रस्तुत करने के साथ ही सवालिया गीत के रूप में "सब मिल गया मुझे मेरे स्वामी, ना कोई अरमान रह गया। तीन चीजों से वंचित हनुमान रह गया"।। प्रस्तुत किया। इसी तरह सारी रात सवालों जवाबों का दौर चलता रहा। इस कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कीर्तनकार राजेंद्र आनंद ने किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेकों गांवों के सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

रुस्तम यादव खीरों रायबरेली