home page

कल्याणपुर थाना प्रभारी ने धर दबोचे अपराधी

 | 
कल्याणपुर थाना प्रभारी ने धर दबोचे अपराधी

थाना कल्यानपुर पुलिस द्वारा अवैध असलहा, कारतूस व 02 अदद अवैध चाकू के साथ तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में क्षेत्राधिकारी बिन्दकी के कुशल पर्यवेक्षण एव प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में दिनांक 02/03/2023 को कल्यानपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 198/2022 धारा 304 भा0द0वि0 थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर के वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हरसिंहपुर क्रासिंग बिन्दकी रोड रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी झोपड़ियों से की गयी । जिनके कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं 02 अदद चाकू जिनके फला क्रमशः 12 अंगुल व 08 अंगुल बरामद किये गये । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 66/23 धारा 3/25 व 4/25 आयुध अधिनियम थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण द्वारा अपने बयानों में बताया गया कि उनके द्वारा अपनी पुत्री को मार पीट कर आत्महत्या करने हेतु दुष्प्रेरित किया गया है, जिसके कारण मु0अ0सं0 198/2022 धारा 304 भा0द0वि0 की पीडिता द्वारा स्वंय जहर खाकर आत्महत्या कर ली गयी है, जिसकी पुष्टि पी0एम0 रिपोर्ट व विसरा परीक्षण विधि विज्ञान प्रयोगशाला रिपोर्ट में हुई है । एवं अपनी पुत्री शशि के प्रेमी मोहन व उसके परिजन को मुकदमें में फंसाने के लिये शशि के शव को मोहन के घर में रख दिया था, तथा शोर मचा दिया कि मोहन व उसके परिजनों ने हमारी पुत्री शशि को मार डाला है । तथा माननीय न्यायालय आदेश अन्तर्गत धारा 156(3) सी0आर0पी0सी0 के अनुपालन में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 198/22 धारा 304 भादवि दिनांक घटना 08.07.2022 समय अदम तहरीर दिनांक सूचना 22.10.22 समय 11.54 बजे घटनास्थल अभि0 मोहन का घर वहद ग्राम महमूदपुर मजरे कोरसम बफासला 14 किमी पश्चिम दक्षिण रपट हाजा वादी बूधा पत्नी राजकुमार निवासिनी महमूदपुर मजरे कोरसम थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर बनाम 1-मोहन उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र कुप्पी उर्फ देवनरायण, 2- बुद्धराज उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र मूसे उर्फ जागेश्वर, 3- मुन्ना उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र नयन, 4- धर्मेन्द्र उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र नयन समस्त निवासीगण महमूदपुर मजरे कोरसम थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर पंजीकृत कराया था । गिरफ्तार अभियुक्तगण को वास्ते पेश होने माननीय न्यायालय फतेहपुर रवाना किया गया ।

नाम पता अभियुक्तगण
1. सरबिन्द पुत्र स्व0 शिवराम शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी महमूदपुर मजरे कोरसम थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर
2. राज कुमार पुत्र स्व0 शिवराम शर्मा उम्र 47 वर्ष निवासी महमूदपुर मजरे कोरसम थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर 3. सुघर पुत्र स्व0 शिवराम शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी महमूदपुर मजरे कोरसम थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर
बरामदगी का विवरण  
01.    एक अदद तमंचा 12 बोर
02.    एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
03.    एक अदद चाकू फला 12 अंगुल
04.    एक अदद चाकू फला 08 अंगुल

 
बरामदगी करने वाली टीम
 
1. प्र0नि0 नीरज कुमार यादव थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर
2. वरि0उ0नि0 राजेन्द्र कुमार थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर
3. हे0का0 सतेन्द्र कुमार थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर
4. का0 अतुल कुमार थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर
5. का0 देवेन्द्र पौनिया थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर