निमंत्रण से घर लौट रहा युवक ट्रेन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल

रायबरेली -
निमंत्रण से घर लौट रहा युवक ट्रेन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने घायल युवक इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के बड़उवा मजरे खोजनपुर गांव निवासी हारून 45 वर्ष गुरूवार की शाम निमंत्रण में शामिल होने मजहरगंज गया था वापसी में मजहरगंज रेलवे क्रॉसिंग के निकट वह अचानक गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे हारून गम्भीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर राहगीर मदद के लिए दौड़े लेकिन तबतक उसके दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आकर कट गए। इस दौरान किसी ने सूचना आरपीएफ को दे दी सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
रेलवे चौकी प्रभारी फनीश कुमार ने बताया कि घटना संज्ञान में है। आरपीएफ के साथ मौके पर पहुंच कर जायजा लिया गया है। मामला आरपीएफ जुड़ा है। इसलिए घायल को ईलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया है। जिसे डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है घायल के घर वालों को सूचना दे दिया गया है ।
रिपोर्टर असगर अली