home page

ड्यूटी पर जा रहे लाइनमैन को 4 वीलर वाहन चालक ने मारी टक्कर

 | 
ड्यूटी पर जा रहे लाइनमैन को 4 वीलर वाहन चालक ने मारी टक्कर


सुल्तानपुर -  थाना गोसाईगंज अंतर्ग्रत ड्यूटी पर जा रहे लाइनमैन मायाराम गौतम को गौसाबाद में 4 वीलर वाहन चालक ने टक्कर मार दी, दुर्घटना में मायाराम को गंभीर चोटे आई मौके पर स्थानीय लोगो द्वारा निजी अस्पताल में में भर्ती कराया गया जहां पर मायाराम का इलाज चल रहा है । स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर मार के वाहन चालक भाग रहा था जिससे 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ा गया |


रिपोर्ट सूरज राव ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर