home page

बस्ती साऊघाट के पंचायत भवन पर ब्लाक स्तरीय चौपाल का आयोजन

 | 
बस्ती साऊघाट के पंचायत भवन पर ब्लाक स्तरीय चौपाल का आयोजन

बस्ती साऊघाट -
विकास खण्ड साऊघाट के ग्राम पंचायत गन्धरिया फैज के पंचायत भवन पर ब्लाक स्तरीय चौपाल का आयोजन किया गया चौपाल में ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार, वीडियो योगेंद्र राम त्रिपाठी एडीओ पंचायत नंदलाल राम के नेतृत्व में ग्राम प्रधान माया देवी प्रधान पति धर्मात्मा प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में ग्राम प्रधान पति धर्मात्मा प्रसाद चौधरी द्वारा समस्याओं का निस्तारण किया गया चौपाल में मनरेगा मजदूर किसान सम्मान निधि आवास योजना शौचालय विधवा पेंशन सहित अन्य समस्याओं के मामले सामने आए जिसमें सैकड़ों लोगों ने उपस्थिति दर्ज कर अपनी-अपनी समस्याओं का निस्तारण करवाया ग्राम सभा के  राजस्व पुरवा के कुछ समस्याओं का मौके पर  समस्याओं का निस्तारण करवाया गया जबकि बचे हुए समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आदेश दिए गए हैं कार्यक्रम के बाद प्रशन कराया गया चौपाल में समाज पंचायत सहायक रेनू देवी, आंगनबाड़ी सरबता,नीलम ,सुमनलता,साधिका कार्यकर्ता साहित्य गांव के तमाम समूह सखी भी रहे मौजूद |

अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती