सीएमओ जीएम शुक्ल के आचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगीपुर पहुंचने पर मचा हड़कंप

यूपी ,प्रतापगढ़ -
सीएमओ जीएम शुक्ल के आचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगीपुर पहुंचने पर मचा हड़कंप
एमओआईसी डॉ आनंद तिवारी के उड़े होश मौके पर कुछ स्वास्थ्य कर्मचारी नहीं मौजूद रहें
साथी स्वास्थ्य कर्मचारी के द्वारा दबी जुबान किया जाने लगा फोन साहब आयें हैं
स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी सीट पर बैठकर कार्य करने में जुट गये जैसे मानो गहरी तपस्या में लीन हो गयें हैं
पूर्व सीएमओ के द्वारा फैलाये गये रायते को समेटने में करनी पड़ रही मशक्कत
प्रशव कक्ष रसोई घर साफ सफाई का किया गया निरीक्षण
एक माह में कितना प्रशव हुआ है नर्स को नहीं जानकारी रजिस्टर देखकर बता पायीं
निर्माणाधीन कोविड सेंटर का भी किया गया निरीक्षण जांची परखी गयी मानक अनुरूप गुणवत्ता
जो चिकित्सक ड्यूटी समय में निजी प्रैक्टिस करते हुए पाये जा रहे हैं उनको मिल रहा वॉकआउट
उत्तर प्रदेश के बड़के जीले प्रतापगढ़ में कमाल की बैटिंग कर रहे हैं सीएमओ
चिकित्सकों के द्वारा फेंकी जा रही गुगली व बाउंसर का भी बखूबी दे रहें हैं जवाब
सरकारी वेतन लेकर निजी प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों में खौफ
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव