home page

प्रेम का प्रतीक है होली का त्यौहार - क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह

 | 
प्रेम का प्रतीक है होली का त्यौहार - क्षेत्राधिकारी  गौरव सिंह

अमेठी - मुद्दतो से चला आ रहा मनमुटाव को समाप्त करने वा आपसी समाजिक सौहार्द वा भाईचारा कायम करने एवं प्रेम का प्रतीक पवित्र होली का त्यौहार सदियों से चला आ रहा है  ।उक्त बातें कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्राधिकारी मुसाफिर खाना ग़ौरव सिंह ने कही ।जहां उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि सभी भाई बहन मिलजुल कर होली का त्यौहार मनाये  कहीं ऐसी स्थिति ना पैदा करें कि शांति व्यवस्था भंग होकर पुलिस को हस्ताक्षेप  करना पड़े ।वहीं नवागत कोतवाल राकेश सिंह ने कहा कि होली  में सभी लोग प्रेम पूर्वक अबीर,गुलाल उड़ाते हुए त्यौहार का आनंद उठाये और रंग गुलाल अपने मज़हब के लोगों तक ही सीमित रखें तथा ऐसा कार्य कत्तई ना करें  जिससे विवाद की स्थिति आये उन्होने लोगो से हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाने व एक दूसरे के गले मिलकर हमेशा के लिए गिले शिकवे दूर करने का संदेश दिया ।इस अवसर पर पुलिस स्टाफ समेत क्षेत्रीय ग्राम प्रधान वा सम्मानित गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट -रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी