home page

शूटर अब्दुल कवि के भाई अब्दुल कादिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 | 
शूटर अब्दुल कवि के भाई अब्दुल कादिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कौशांबी---

- शूटर अब्दुल कवि के भाई अब्दुल कादिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड में शामिल था अब्दुल कवि
- पुलिस की आंख में धूल झोंककर 18 साल से फरार है अब्दुल कवि
- प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में 2005 में हुई थी राजू पाल की हत्या
- गिरफ्तारी के लिए 3 मार्च को अब्दुल कवि के घर दबिश पुलिस दे चुकी दबिश
- तलाशी के दौरान घर से बम, अवैध असलहे एवं छुरी भी मिली थी
- पेशे से अधिवक्ता अब्दुल कादिर ने साथियों के साथ मिलकर पुलिस के खिलाफ किया था प्रदर्शन
- पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कादिर सहित परिवार के लोगों के खिलाफ लिखा था मुकदमा
- मुकदमा दर्ज होने के बाद कादिर समेत परिवार के अन्य लोग हो गए थे फरार
- पुलिस ने दोपहर को किया गिरफ्तार
- न्यायिक अभिरक्षा में कादिर को भेजा गया जेल
- सरायअकिल थाना क्षेत्र के भखन्दा गांव का रहने वाला शूटर अब्दुल कवि का भाई कादिर |


  INF न्यूज रणविजय सिंह