home page

राजा भैया ने दिल खोलकर की अखिलेश यादव की तारीफ, क्या फिर से आ रहे सपा के करीब?

 | 
राजा भैया ने दिल खोलकर की अखिलेश यादव की तारीफ, क्या फिर से आ रहे सपा के करीब?

जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का उत्तर प्रदेश विधानसभा में दिया भाषण आजकल सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी वजह है प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक की ओर से दिल खोलकर समाजवादी पार्टी की तारीफ करना। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में अटकलें लग रही हैं कि क्या राजा भैया एक बार फिर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीब आ रहे हैं। अब यह संभावना जताई जा रही है कि अगले विधानसभा चुनाव या फिर 2024 के लोकसभा इलेक्शन में दोनों नेता गठबंधन भी कर सकते हैं।
दरअसल, इन दिनों यूपी में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था हो रही चर्चा के दौरान राजा भैया ने अखिलेश यादव की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने कहा, 'एसपी की सरकार में अखिलेश ने ऐसा नियम बनाया था जिसमें यह प्रावधान था कि विधायक अपनी निधि से असाध्य रोग और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों की आर्थिक मदद करेंगे। यह सहायता बीमार लोगों को हॉस्पिटल से मिले पर्चा के अनुसार दी जा सकती है। इस योजना के चलते बहुत से लोगों की जान बची। बहुत से ऐसे लोग, जिन्हें चिकित्सा सुविधा नहीं उपलब्ध हो सकती थी उन्हें वो मिली।' उन्होंने मांग रखी कि विधायक निधि के पैसे से गरीबों को इलाज की सुविधा आचार संहिता के चलते रोकी न जाए।


 INF न्यूज रणविजय सिंह