उमेश पाल हत्याकांड में लगातार हो रहे नए खुलासे

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस हत्या की वजह भी सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि धूमनगंज में करोड़ों की जमीन के एवज में उमेश पाल से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी किसी और ने नहीं, बल्कि अतीक अहमद के गुर्गों ने मांगी थी.
जानकारी के मुताबिक 24 अगस्त 2022 को उमेश पाल ने धूमनगंज थाने में अतीक के 5 गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. FIR में खालिद जफर, मोहम्मद मुस्लिम, दिलीप कुशवाहा और अबूसाद को नामजद किया गया था. इनमें खालिद जफर वही शख्स था जो असलहों से लैस होकर उमेश पाल की जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचा था.
उमेश पाल को धमकाते हुए अतीक के गुर्गों ने कहा था कि अतीक भाई का आदेश है कि पहले एक करोड़ दे दो, वरना इस जमीन को भूल जाओ. अगर एक करोड़ रुपये नहीं दिए तो मारा जाएगा. उमेश पाल ने रंगदारी देने के बजाय FIR दर्ज करवा दी थी. इससे साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद नाराज हो गया था.
Inf न्यूज रणविजय सिंह