home page

20 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आपदा आवास की प्रथम क़िस्त शासन द्वारा जारी की गयी

 | 
20 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आपदा आवास की प्रथम क़िस्त शासन द्वारा जारी की गयी

विकास खण्ड बीघापुर में आज विभिन्न ग्राम पंचायतों के मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत विकास खण्ड परिसर में 20 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आपदा आवास की प्रथम क़िस्त शासन द्वारा जारी की गयी जिसमे विकास खण्ड परिसर में डिजिटल आयोजन किया गया जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी का सम्बोधन सभी ने सुना सभी ने आवास की क़िस्त के लाभार्थियों को बधाई इस अवसर पर खण्ड़ विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश सिंह परौरी,प्रमुख पति पवन पासवान, अरुण सिंह भोले प्रधान, ADO पंचायत लल्लूलाल, ADO समाजकल्याण ब्रह्देव पांडेय,अनिल कुमार,JEI MI उम्मादत्त मिश्रा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों में सुप्रिया पटेल,अनिल पटेल,योगेश यादव, पवन मौर्य,बिनोद कुमार, तकनीकी सहायको में अजय पटेल,विष्णु कुमार, सुरेश बाबू,राजेश चन्द्र बाजपेयी ब्लॉक अध्यक्ष तकनीकी सहायक संघ बीघापुर, रोजगार सेवकों में रामजी यादव,संदीप त्रिवेदी,शशिकांत शुक्ला, सुरेश यादव,अमित यादव,आशीष यादव, प्रदीप यादव, शैलेंद्र ससान,ब्लॉक कंप्यूटर आपरेटर अश्वपति गुप्ता, शैलेश चौरसिया, के अतिरिक्त शिवमोहन, नरेन्द्र तिवारी,विकास यादव प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्य रूप से मौजूद रहे |

रिपोर्ट बिपिन ठाकुर