home page

जनपद मुख्यालय पर शुरू होने जा रहे सांसद खेलमहाकुंभ के संबंध में बैठक की गई

जनपद मुख्यालय पर शुरू होने जा रहे सांसद खेलमहाकुंभ के संबंध में बैठक की गई
 | 
बस्ती समाचार
बस्ती समाचार

बस्ती खबर

रुधौली: सोमवार को रुधौली ब्लाक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुष्करादित्य सिंह की उपस्थिति आगामी 18 जनवरी से जनपद मुख्यालय पर शुरू होने जा रहे सांसद खेलमहाकुंभ के संबंध में तैयारी बैठक की गई, जिसमें उपस्थित ग्राम प्रधानों से एक साथ सम्मिलित होने की अपील की गई।
     बैठक मे पुष्करादित्य सिंह ने कहा बस्ती जनपद से शुरु हुआ सांसद खेलमहकुम्भ पूरे देश में एक ऐसा नजीर बना कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी सांसदों को इसे कराने की अपील की। रुधौली विकासखंड के सभी प्रधान अपने सहयोगियों के साथ आगामी 18 जनवरी को सुबह आठ बजे तक ब्लॉक मुख्यालय पर एकत्रित हो तथा एक साथ यहां से निकलकर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करें।
    बैठक में सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, मनोज ठाकुर, प्रमुख प्रतिनिधि आलोक चौधरी ग्राम प्रधान रजनीश सिंह अमरदीप सिंह, मनीष सिंह अखलाक अहमद, सईद अहमद, पेशकार चौधरी, चंद्रभान, सोनू मिश्रा, अब्दुल रज्जाक, सोचन, माधव श्याम यादव आदि मौजूद रहे।

अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती