home page

BJP नेत्री महिला CMS के तानाशाही रवैये के चलते पुलिस नहीं बचा पाई अपनी चौकी

 | 
BJP नेत्री महिला CMS के तानाशाही रवैये के चलते पुलिस नहीं बचा पाई अपनी चौकी

रायबरेली जिला अस्पताल में हुई हास्यपद घटना से लोग आश्चर्यचकित हो गए हैं क्योंकि जो पुलिस सब की सुरक्षा करती हैं वही अब अपना आशियाना यानी चौकी बचाने में नाकाम साबित हो गई यही नहीं इस चौकी के नेस्तनाबूद होने की खबर उच्चाधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी बचाने में नाकाम साबित रहे टूट रही चौकी की हालत को देखने क्या अधिकारी तक नहीं पहुंचे दरसअल जिले के राना बेनी माधव सिंह जिला चिकित्सालय में 10/03/ 2019 को जिलाअधिकारी रही नेहा शर्मा व पूर्व में रहे पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा इस चौकी का निर्माण कराया गया था इस उद्देश्य से की यहां पर चोरों और लुटेरों का आतंक बढ़ गया था आए दिन आने वाले तीमारदारों व मरीजों से मोबाइल बैग व अन्य सामानों की चोरियां होने लगी बाई के चोरी होने लगी तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की गुजारिश पर यह चौकी स्थापित की गई और स्थापित होने के बाद काफी हद तक यहां पर घटनाओं पर अंकुश लगाया गया लेकिन हाल ही में तैनात की गई नवनियुक्त बीजेपी नेत्री व महिला सीएमएस के तानाशाही रवैया के चलते अब इस चौकी को नेस्तनाबूत करा दिया गया यही नहीं चौकी से निकाले गए सामान को तीमारदारों व मरीजों के ठहरने वाले केबिन में रखने का निर्देश दिया गया है जानकारी अनुसार बता दें बीते दिनों पुलिस विभाग से किसी कागज को बनवाने के लिए एक पुलिसकर्मी महिला सीएमएस से साइन करवाने के लिए गया था लेकिन उसको वहां से दुत्कार कर भगा दिया गया जिसकी शिकायत उसने जिला अस्पताल में चौकी इंचार्ज से की चौकी इंचार्ज ने पहुंचकर मामले को समझने की कोशिश की लेकिन सीएमएस इतना आगबबूला थी कि किसी की बात को सुन ना सकी और चौकी की पुलिस पर कथित आरोप लगाते हुए अनाप-शनाप धमकियां भी दे डाली तब से उन्होंने चौकी को हटाने का आदेश जारी कर दिया और आज वह दिन आ गया जो आपके सामने है

आई एन एफ न्यूज़ उत्तर प्रदेश

असगर अली पत्रकार बछरावां रायबरेली